श्रावस्ती, जनवरी 13 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत पटपरगंज के प्रधान प्रतिनिधि आरिफ खां की ओर से मंगलवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि ने अपने पैसे से ग्राम पंचायत के असहाय, बुर्जुग व जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटा। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि इस समय भीषण ठंड हो रही है। गरीबों, बुजुर्गों आदि को राहत पहुंचाने के लिए मेरी ओर से यह छोटा सा सहयोग दिया गया है। लोगों से अपील है कि जो भी सक्षम हैं वह जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...