सहारनपुर, सितम्बर 1 -- गंगोह। शेरमउ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर उनपर लाठी डंडों से हमला करने के साथ ही कनपटी पर तमंचा सटाकर कहा कि यदि उनके गांव बिस्सलहेडा में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है। संजय कुमार पुत्र जयमल सिंह निवासी शेरमऊ के प्रधान प्रतिनिधि ने कोतवाली मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे कहा है कि रविवार सुबह वह अपने साथी कृपाल के साथ जा रहा था। जब वे शेरमऊ पेट्रोल पम्प से आगे निकले तभी सामने से आये दो बाइक सवारों ने उनकी बाइक रूकवा कर हाथापाई और गाली गलोच करने लगे। इसी दौरान पीछे से आए उनके साथी ने तमंचा निकालकर उसकी कन्पटी पर लगाकर गाली देते हुए कहा कि उनके गांव में घुसने पर उसे जान से मार दंेगे। ज्ञातव्य हो कि ग्राम बिसल्हेड़ा शेरमऊ ग्राम पंचायत का मजरा गांव है। वह उस गांव का प्रधान प्रत...