रुडकी, जनवरी 19 -- हरिद्वार जिले में प्रस्तावित त्रिस्तरीय उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। भगवानपुर विकासखंड के अंतर्गत लामग्रंट ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव में सोमवार को पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गे ने बताया कि उपचुनाव के मद्देनजर ब्लॉक परिसर में सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। उन्होंने बताया कि भगवानपुर ब्लॉक में लामग्रंट ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए कुल पांच नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। इसमें ग्राम पंचायत सुन्हेटी आल्हापुर से इस पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे, जबकि ग्राम पंचायत हबीबपुर निवादा से एक उम्मीदवार ने सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र लिया। प्रशासन...