बदायूं, जनवरी 23 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव सिसरका में चुनावी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार देर शाम पूर्व प्रधान के घर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को प्रधान पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल गांव सिसरका में बुधवार की देर शाम चुनावी रंजिश और दबदबे की जंग खुलकर सामने आ गई। ग्राम प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह के घर पर धावा बोल दिया। हमलावर लोहे की सरिया और डंडों से लैस होकर घर में घुसे और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की गई। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों के चेहरे और उनकी करतूत साफ दिखाई दे रही है। हमले करने के बाद प्रध...