संभल, दिसम्बर 22 -- थाना हयातनगर क्षेत्र में ग्राम प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। ग्राम धूंधावली निवासी उसमान पुत्र अलीजान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम शेरपुर के मौजूदा प्रधान पति हाजी मोहम्मद अली सेठ पुत्र घासीबाले ने लेखपाल के साथ मिलकर उसके रकबे पर लगे पक्के ठिये (शिवानी) उखाड़कर फेंक दिए। उसमान का कहना है कि उसका रकबा ग्राम मुजफ्फरपुर और ग्राम शेरपुर की सीमा से सटा हुआ है, जिस पर चकबंदी प्रक्रिया पहले ही पूर्ण हो चुकी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रधान पति और लेखपाल की मिलीभगत से प्रार्थी के धूंधावली स्थित रकबे को ग्राम मुजफ्फरपुर की ओर दर्शा दिया गया, जिससे उसकी जमीन की स्थिति बदल गई। पीड़ित का कहना है कि बिना किसी वैधानिक प्रक्र...