सोनभद्र, दिसम्बर 31 -- शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योंरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत घरसड़ी के जवाहर नगर बस्ती में जर्जर सड़क पर आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की बावजदू इसके सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। इस पर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की मरम्मत कर दिया। ग्रामीण रामेश्वर, बंटू प्रसाद, सोनू, आशीष और सुजीत का आरोप था की महीनों से प्रधान से सड़क मरम्मत करवाने को कई बार बोला गया लेकिन आज कल कह कर महीनों बीता दिए। लोगों का कहना था की उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने के साथ सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हों गयी थी। जान जोखिम मे डालकर लोग आवागमन करने को मजबूर थे। लोगों का कहना था की कई लोग जर्जर सड़क पर गिरकर चोटिल भी हों चुके थे। दो पहिया के साथ चार पहिया उक्त सड़क पर आ जा नही पा रही थीं। बार-बार कहने के बाद...