मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन स्थित रेल डाक सेवा (आरएमएस) का कार्यालय अब कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर के परिसर में शिफ्ट करने की योजना है। इसपर आरएमएस मुजफ्फरपुर प्रमंडल के अधिकारी जल्द ही फैसला ले सकते हैं। वहीं, स्थानांतरण के दौरान एक बार फिर डाक सेवा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से कार्यालय का वर्तमान में संचालन हो रहा है। जंक्शन विश्वस्तरीय बन रहा है। पुराने भवनों को तोड़कर नये भवन बनाए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने आरएमएस अधिकारियों को कार्यालय कुछ दिनों के लिए कहीं और ले जाने की सलाह दी है। साथ ही रेलवे पुस्तकालय के पास इसके लिए जगह उपलब्ध कराई है। हालांकि, आरएमएस अधिकारियों के अनुसार रेलवे से मिली जगह आरएमएस कार्यालय के लिए पर्याप्त नहीं है। इ...