बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा की प्रधान बौबी ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया। कि पूर्व पंचायत सहायक लाखन सिंह व निवर्तमान सचिव सोमदेव ने षडयंत्र कर ग्राम पंचायत की बिना बैठक किये। फर्जी तरीके से उनके हस्ताक्षर कर पात्र अंतोदय कार्ड धारक महिला खुरानोदी का नाम काटकर पूर्व पंचायत सहायक लाखन सिंह ने अपनी मां विजय लक्ष्मी अंतोदय कार्ड बना लिया। जानकारी होने पर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई। जिसकी जांच परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण को सौंपी गई। कोतवाली प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...