हरदोई, अक्टूबर 4 -- बेहटा गोकुल। थाना क्षेत्र के सकाहा गांव में शुक्रवार की रात चैनल का ताला तोड़कर चोरों ने करीब दस लाख की नकदी, जेवर आदि पार कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच जांच की। ग्राम सकहा निवासी गुडनेश कुमार प्रधान हैं। बताया कि शुक्रवार रात खाना खा पीकर पत्नी अनुपम के साथ छत पर सो गए। मेन गेट में लगा चैनल में ताला पड़ा था। देर रात चोर चैनल का ताला तोड़कर कमरे में रखे जेवर एक सोने का हार, चार कंगन, मांग बेदी, चैन, एक अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झाला, एक नथुनी, चांदी का बिछुआ, तीन जोड़ी पायल, 24 हजार रुपये नगद सहित करीब 10 लाख का सामान ले गए। सुबह तीन बजे जब गुडनेश कुमार नीचे आए तो देखा कमरे में समान बिखरा पड़ा है। मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। फौरन उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ...