बागपत, जुलाई 15 -- सोमवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। जिसमें ग्राम सरूरपुर कला के प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर लगाई गई रोक के विरोध में डीएम के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी मनीष यादव को ज्ञापन सौंपा। पंचायती राज प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सूबेदार निरपुडा ग्राम प्रधान ने कहा कि बिना उचित जांच और स्पष्ट कारण के ग्राम प्रधान के अधिकारों पर रोक लगाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ भी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ग्राम सरूरपुर कला के प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को तुरंत बहाल किया जाए, ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्य बाधित न हों और ग्रामीणों को असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ...