पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- बिलसंडा। डीएम ने ब्लाक सभागार में प्रधानों के साथ बैठक कर जिले के विकास में सहयोग की अपील की। डीएम ने प्रधानों से कहा कि उनके कार्यकाल का ये अंतिम वक्त है। ऐसे में विकास कार्यों को लेकर जितना ज्यादा हो सके सभी लोग समस्याओं के साथ उसके सुझाव भी तलाशें। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन गंगवार, चेयरमैन डीकेगुप्ता, भाजपा नेता महीप सिंह ने डीएम का स्वागत किया। इस दौरान पस्तौर कुईया की प्रधान कामिनी देवी ने डीएम से गांव में अंत्योष्टिस्थल की मांग की। बड़ागांव के प्रधान सचिन गंगवार ने कहा, कि ग्राम पंचायत में बिजली कनेक्शन के लिये मौजूदा प्रधानों की आईडी प्रुफ ली जा रही है। कनेक्शन एक ही बार होता है। प्रधान का पद निश्चित अवधि का होता है। आगे कोई और हो सकता है। इसमें सुधार किया जाए। डीएम ने इसमें बिजली अफसरों से बात करने को क...