लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- प्रधानी चुनाव को लेकर मंगलवार देर मामा भांजे में विवाद हो गया। विवाद में दो लोगों के आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनो ओर से मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मितौली थाना क्षेत्र के ढखिया कुस्तौल गांव में मंगलवार देर रात करीब 9 बजे संजय और उनके मामा कमलेश के बीच प्रधानी चुनाव को लेकर शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे गाली गलौज तक पहुंच गई। बताते हैं कि दोनों शराब के नशे में थे। संजय वर्तमान प्रधान पक्ष और कमलेश गांव के ही किसी दूसरे पक्ष का समर्थक बताया जाता है। मारपीट में संजय की आंख व कमलेश की आंख के पास व माथे पर चोट आई है। इस मामले में पुलिस ने संजय की तहरीर पर कमलेश, मालू व कमलेश की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि कमलेश की तहरीर पर संजय, छोटे व महेश के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। संजय को जिला...