फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- जसराना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अतुर्रा में तैनात शिक्षकों के मध्य पिछले छह साल से आपसी खींचतान में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए बाकी शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोक दी है। शिकोहाबाद बीईओ को जांच सौंपकर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। मामला प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह तक पहुंचा, इसके बाद भी मामला सुलझ नहीं सका है। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। साथ ही विद्यालय में शिक्षकों के मध्य गुटबाजी करने, निरंतर विवाद की स्थिति बनाए रखने, छात्रों के सामने झगड़ा करना, शैक्षिक वातावरण को दृषित करना और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में सहायक अध्यापक कौशलेंद्र कुमार को...