बलरामपुर, अगस्त 26 -- जांच शुरू बलरामपुर, संवाददाता। थाना महराजगंज तराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर के एक छात्र के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक का मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विभाग ने पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित छात्र का कहना है कि वह स्कूल की छुट्टी होने के दो मिनट पहले अपनी साइकिल लेकर जाने लगा। इसी दौरान प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र ने उसे साइकिल सहित उठाकर पटक दिया। साथ ही उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान छात्र के कान सहित अन्य जगहों पर चोट आई है। पीड़ित छात्र व उसके साथियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें प्रतिदिन भद्दी-भद्दी गालियां दी जाती हैं। प्रधानाध्यापक रोज स्कूल से निकालने की धमकी दे रहे हैं। इससे नाराज छात्रों ने ब्लाक मु...