चित्रकूट, जनवरी 22 -- चित्रकूट। संवाददाता कर्वी सदर तहसील क्षेत्र के चकजाफर गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक का गलत तरीके से स्थानांतरण कर दिया गया है। समायोजन के नाम पर उनको हटाया गया है। दो शिक्षकों की तैनाती होने के बाद विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक हो गए हैं। मांग करते हुए कहा कि शासनादेश के विरुद्ध प्रधानाध्यापक के किए गए स्थानांतरण को निरस्त किया जाए। ज्ञापन देने में त्रिलोक सिंह, दिनेश, चंदन, सविता, मोहनलाल, संगीता, सरोजनी, सुनैना, सरस्वती, देवरती, सुमन, दीपा सुधा, चंदा, कलावती आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...