सीतामढ़ी, सितम्बर 4 -- बैरगनिया। प्रखंड क्षेत्र के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक के करतूतों से ग्रामीण व स्थानीय अभिभावक परेशान होकर इनके विरुद्ध लिखित आवेदन बीईओ, डीएम,डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान व स्थापना को देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मामला प्रखंड क्षेत्र के नंदवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड-1 मध्य विद्यालय आदमवान पूनर्वास का है जिसमें प्रभारी प्रधान शिक्षक के रूप में पदस्थापित विनोद कुमार महतो पर विद्यालय के उपस्कर, रसोई संबंधित बर्तन आदि को विद्यालय से बाहर ले जाकर बेचने अथवा अपने निजी उपयोग हेतु घर पर रख लेने का आरोप लगाया गया है। उक्त गांव का वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष भिखारी मंडल ने बताया कि विद्यालय में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई साठ अदद डेस्क- बेंच तथा मिड डे मिल योजना के तहत प्र...