मुंगेर, दिसम्बर 20 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड संसाधन केंद्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा राय ने करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन एवं स्वच्छता से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की मासिक असाइनमेंट हर हाल में समय पर पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूडीआईसीई एवं शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों का नामांकन समान होना चाहिए। दोनों में किसी प्रकार का अंतर स्वीकार्य नहीं होगा। विद्यालयों में साफ-सफाई को लेकर उन्होंने प्रत्येक विद्यालय को डस्टबिन खरीदने का निर्देश दिया, ताकि कचरा एक स्थान पर एकत्र हो और स्वच्छता कर्मियों द्वारा उठाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्य...