संभल, जनवरी 6 -- छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर मनमानी फीस वसूलने और मोबाइल तोड़े जाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। मोनू शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी मोहल्ला पक्का कटरा ने बताया कि उनकी बेटी आन्या शमां श्रीअक्रूरजी कन्या इन्टर पाठशाला में कक्षा 10 में पढ़ती है। वह अपनी बेटी की स्कूल की फीस समय-समय पर जमा करते रहते हैं। आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाचार्या मानक से अधिक फीस वसूल कर रही हैं। जब इसकी शिकायत स्कूल प्रधानाचार्या से की तो उन्होंने अपने हिसाब से और मनमानी कर 1680 रुपये जमा करा लिए। जबकि मानक के अनुसार स्कूल फीस मात्र 860 रुपये है। इसके अलावा स्कूल की अन्य छात्राओं एंजल, निमिषा, अदिति मिश्रा, पूर्वी गुप्ता, अंशिका, वशु तोमर, गौरी आदि से भी मानक से अधिक फीस ली गई है। उन्होंने बताया क...