देहरादून, सितम्बर 14 -- उत्तराखंड विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। वह भर्ती परीक्षा के लिए जल्द विज्ञप्ति जारी करने की मांग भी करेंगे। साथ ही पदोन्नति परीक्षा के समर्थन में भी अभियान तेज करेंगे। रविवार को देहरादून के रेसकोर्स स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में परीक्षा समर्थक शिक्षकों की बैठक हुई। डॉ. कमलेश कुमार मिश्र को प्रांतीय महासचिव मनोनीत किया गया। तय किया गया कि जिलों के संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही तय किया गया कि अगले तीन दिनों के अंदर मंच मुख्यमंत्री से मिलकर विभागीय पदोन्नति से होने वाले लाभों को अवगत कराएगा। साथ ही पदोन्नति परीक्षा से उत्तराखंड में होने वाली शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन का पक्ष रखेगा। अगले तीन दिन में समर्थक शिक्षक मुख्यमंत्री पुष्कर सिं...