दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को डॉ. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा से प्रभार ग्रहण किया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि कॉलेज के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नैक मूल्यांकन जल्द कराने की बात कही। मौके पर बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, डॉ. सीपी साहू, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. बीडी मोची, डॉ. राकेश रंजन, प्रधान लिपिक विजय कुमार, लेखापाल आनंद शंकर, केएस कॉलेज के प्रधान सहायक हर्षवर्धन कुमार सिंह, लेखापाल चंद्रशेखर सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...