बुलंदशहर, जनवरी 16 -- ककोड़। कस्बे के भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह 59 वर्ष का शुक्रवार सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। प्रधानाचार्य के निधन की सूचना से शोक की लहर दौड़ गई। केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शहीद नितिन कुमार इंटर कॉलेज धनौरा, इंटरमीडिएट कॉलेज ककोड़ समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं में शोक सभा कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान कई शिक्षण संस्थाओं ने अवकाश घोषित कर दिया। प्रधानाचार्य मूलरूप से एटा मैनपुरी क्षेत्र के निवासी थे। जो काफी वर्षों से क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...