कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुइया हरपुर निवासी व निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर चौराहे पर पहुंचा। शव पहुंचने से पहले ही परिजन व स्कूल के बच्चे और क्षेत्रीय लोग दोपहर 12.30 बजे से पडरौना-जटहां मार्ग पर ठोरी चौराहे के पास जाम कर धरने पर बैठ गए। चार घंटे तक चले धरना के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम के आश्वासन पर लोगों का धरना समाप्त हुआ। सूर्यास्त होने के कारण परिजन शव चौराहे से लेकर घर चले गये। अंतिम संस्कार गुरूवार को होगा। बबुइया के खाखर टोला निवासी एक लड़के के साथ दो माह पूर्व विद्यालय के किसी शिक्षक ने कुकर्म किया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, जिससे नाराज होकर लड़के के परिजन दर्जनों लोगों के सा...