एटा, दिसम्बर 30 -- मंगलवार को एनआईसी सभागार में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किए जाने के उद्देश्य से नेडा विभाग की कार्यशाला आयोजित हुई। प्रभारी अधिकारी नेडा पीयूष रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना स्वच्छ एवं अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। वह मात्र डेढ़ से दो साल में बिजली बिल में बचत के रूप में प्राप्त हो जाती है। कार्यशाला में वेंडर्स ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सोलर प्लांट स्थापना पर प्राप्त होने वाली अनुदान राशि, विद्युत बिल में बचत, एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर प्रेरित करना, प्रधानमंत्री सूर्य घर...