अयोध्या, जनवरी 24 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। लंबे समय से अल्ट्रासाउंड सुविधा ठप रहने के कारण शिविर में गर्भवती महिलाओं की संख्या में भारी कमी देखी जा रही थी। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए शनिवार से अल्ट्रासाउंड जांच के लिए ई-वाउचर सुविधा की शुरुआत कर दी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार ई-वाउचर व्यवस्था तीन प्रतियों में होगी। पहली प्रति अस्पताल प्रशासन के पास रहेगी,दूसरी संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को दी जाएगी और तीसरी प्रति गर्भवती महिला के पास सुरक्षित रहेगी। इसी ई-वाउचर के माध्यम से अब गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में कुल 41 गर्भवती महिलाओं का...