नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर आपत्तिजनक कार्टून बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोपी कार्टूनिस्ट को बड़ी राहत देते हुए उन्हें दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई अगस्त तक टाल दी है। पीठ ने यह आदेश आरोपी कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की वकील वृंदा ग्रोवर से मिले उस आश्वासन के बाद दिया कि मामले में कार्टूनिस्ट की तरफ से संबंधित पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाते हुए अदालत में माफीनामा दाखिल कर दिया गया और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन भी दिया गया है। हालांकि सुनवाई के दौरान जस्टिस सुधांशु धुलिया और जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने उस कथित अपमानजनक ऑनलाइन पोस्ट पर नाराजगी भी जताई और इस बारे...