नई दिल्ली, अगस्त 19 -- केंद्र सरकार ने सोमवार को 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' का पोर्टल पेश कर दिया। इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि नियोक्ता और पहली बार नौकरी में आने वाले कर्मचारी पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) एक्टिव होना अनिवार्य है। योजना के तहत पहली बार नौकरी में आए कर्मचारी को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिन लोगों का पहली बार यूएएन एक्टिव होगा, उन्हीं को योजना का लाभ मिलेगा। उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।योजना का प्रारूप यह योजना दो हिस्सों में विभाजित है। इसका भाग-ए पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के लिए है। वहीं, भाग-बी में नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देने का प्रावधान है। इसमें सभी क्षेत्रों, खासकर विनिर्माण क...