नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के लिए कंपनी और कर्मचारी दोनों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें www.pmvbry.epfindia.gov.in या www.pmvbry.labour.gov.in पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी मिलने पर Rs.कर्मचारी को 15,000 रुपये मिलेंगे। पहली किस्त छह महीने लगातार काम करने के बाद दी जाएगी। दूसरी किस्त 12 महीने पूरे होने पर, जिसमें कुछ राशि बचत साधन में जमा होगी। वहीं, कंपनियों को नए कर्मचारियों की भर्ती पर Rs.तीन हजार प्रतिमाह तक का लाभ अधिकतम दो वर्ष तक दिया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए यह लाभ चार वर्ष तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...