बस्ती, दिसम्बर 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टहार विभाग से जुड़ी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में संदिग्ध भुगतान की रिपोर्ट निदेशक उत्तर प्रदेश को भेज दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों की पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि डीएम स्तर पर जांच बैठाई गई, जिसकी जांच अधिकारियों की टीम ने शुरू कर दिया है। सबसे अधिक भुगतान रुधौली विकास खंड में हुआ है, जहां से 1512 लाभार्थियों के खाते में योजना की दूसरी किस्त के तौर पर छह-छह हजार रुपये भेजा गया है। मामले की लिए गठित टीम में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शामिल हैं। टीम ने जांच शुरू कर जानकारी जुटा रही है। जांच समिति अध्यक्ष सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि योजना की प्रारंभिक जानकारी के साथ ...