नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में लोक आस्था के महापर्व छठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। ऐसे में वासुदेव घाट पर विशेष तैयारियां की गई हैं। घाट पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी छठ पूजा के आखिरी दिन यहां डुबकी लगा सकते हैं। सूर्य की उपासना के महापर्व छठ के तहत सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। वासुदेव घाट छठ व्रतियों से खचाखच भरा रहा। सोमवार को दोपहर बाद से यहां व्रतधारियों के साथ श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। अर्घ्य देने के लिए विशेष अस्थायी घाट तैयार किए गए हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख दिल्ली पुलिस के साथ समिति के पदाधिकारी भी व्यवस्था...