शामली, सितम्बर 19 -- शामली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पर्व के तहत शनिवार को हनुमान टीला परिसर में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेन्द्र सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात अपर जिला सूचना अधिकारी दीपक कुमार ने अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व स्तर पर लोकप्रियता की पहचान बना चुके हैं। उनके जीवन की संघर्षपूर्ण यात्रा और योजनाओं के प्रभाव को इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की कार्ययोजनाओं ने देश को चौथी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति...