देहरादून, नवम्बर 7 -- सदी के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा में अग्रसर उत्तराखंड के कदमों को मिलेगी गति भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान बोले, सीएम धामी के नेतृत्व में बनेगी जीत की हैट्रिक देहरादून, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि इससे विकास के रोडमैप को मार्गदर्शन मिलेगा। सदी के सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा में अग्रसर उत्तराखंड के कदमों को नई रफ्तार मिलेगी। चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। वर्ष 2050 उत्तराखंड राज्य स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा। ऐसे में आने वाले इन 25 वर्षों के लिए राज्य सरकार एक नया रोडमैप बना कर आगे बढ़ेगी। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में महिलाएं, यु...