देहरादून, जनवरी 22 -- हरिद्वार। शांतिकुंज स्थित गायत्री तीर्थ में आयोजित अखंड ज्योति शताब्दी सम्मेलन आध्यात्मिक चेतना, सनातन मूल्यों और राष्ट्रबोध का साक्षी बना। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अवसर अखंड ज्योति के दिव्य प्राकट्य, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की महान साधना और स्नेहमयी माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म-शताब्दी वर्ष का पुण्य संयोग है। मुख्यमंत्री ने माताजी भगवती देवी शर्मा को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए मां गायत्री के सिद्ध साधक और विचार-क्रांति अभियान के सूत्रधार पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को सनातन संस्कृति का महान पथप्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव के संकल्प, साधना और तपश्चर्या का ही परिणाम है कि गायत्री परिवार बीते सौ वर्षों से सनातन संस्कृति और भारतीय...