शामली, दिसम्बर 28 -- गांव इस्सोपुर खुरगान में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया। रविवार को इस्सोपुर खुरगान में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री मृगांका सिंह व डॉ योगी गौतम नाथ महाराज ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कम मूल्य पर अच्छी औषधि मरीज को मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर भाजपा नेता अरशद चौहान, केंद्र संचालक विकास कश्यप ने अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...