हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने बुधवार को डीएम को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर फसल बीमा के नाम पर जनपद में हुए फर्जीवाड़े की जांच कराए जाने की मांग की। एसोसिएशन का कहना है कि जुलाई माह में राठ में एक एफआईआर भी लिखी गई थी, मगर उस मामले में क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह की अगुवाई में आए किसानों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करना है लेकिन जनपद में योजना में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच कराया जाना जरूरी है। इससे शासन की छवि प्रभावित हो रही है। कई बार इस प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। एसोसिएशन का कहना ह...