गोपालगंज, सितम्बर 6 -- -कहा- पारिश्रमिक दोगुना करना सराहनीय मगर परिवार का भरष-पोषण संभव नहीं -हर माह कम से कम 12 हजार रुपए दे राज्य सरकार,सरकार करे गंभीरता से विचार फुलवरिया, एक संवाददाता। राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड रसोईया संघ की बैठक हुई। इसमें रसोइया संघ ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। प्रदेश अध्यक्ष अनीता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा रसोइया व सहायिका का पारिश्रमिक दोगुना किए जाने की सराहना की। कहा कि बढ़ोतरी सराहनीय जरूर है, लेकिन इतनी राशि से परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संघ की 9 सूत्री मांगों में प्रधानमंत्री पोषण योजना को ठेकेदारी से मुक्त करना, रसोइयों का मासिक पारिश्रमिक क...