बैंकॉक, अगस्त 29 -- थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा को पद से हटा दिया गया है। थाइलैंड की संवैधानिक अदालत ने नैतिक मानकों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर प्रधानमंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई की है। असल में शिनवात्रा के खिलाफ कंबोडिया के पूर्व नेता के साथ फोन कॉल को लीक करने का आरोप है। इसी मामले में देश की संवैधानिक अदालत ने शिनवात्रा के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। शिनवात्रा थाइलैंड की 31वीं प्रधानमंत्री थीं। उनके कार्यकाल का अभी एक भी साल पूरा नहीं हुआ है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री को जिम्मेदारीअदालत के फैसले के बाद, उप-प्रधानमंत्री फुमथम वेचयचै और वर्तमान मंत्रिमंडल, संसद द्वारा एक नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक, कार्यवाहक सरकार की देखरेख करेंगे। नए प्रधानमंत्री के चुनाव की तारीख सदन के अध्यक्ष द्वारा तय की जाएगी। 2023 के चुनाव से पह...