रायबरेली, सितम्बर 23 -- हरचंदपुर संवाददाता। क्षेत्र के अखिलेश्वर महादेव मंदिर रहवां में सोमवार को आयोजित सेवा पखवाड़ा में पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। जनपद के सांसद राहुल गांधी वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे हैं। बिहार में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के विषय अपमान शब्द कहे गये। उन्होंने ने कहा कांग्रेस ने जब भी प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बयान बाजी की है तब तब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी। प्रधानमंत्री की मां का अपमान नारी शक्ति का अपमान है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी, आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। विकास, रोजगार के अवसर मिलें हैं। योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में कानून का राज स्...