चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा प्रतिनिधि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला चतरा द्वारा रविवार को रेड क्रॉस में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितम्बर) के अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन चतरा के लोकप्रिय सांसद आदरणीय कालीचरण सिंह ने किया।सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत भाजपा द्वारा रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, भारत की प्रगति पर चित्रकला प्रतियोगिता जैसे अनेक जनसेवी कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं।चतरा के रेड क्रॉस में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया तथा कई लोगों ने आने वाले दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया। सांसद कालीचरण...