घाटशिला, सितम्बर 17 -- बहरागोड़ा।भाजपा बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में माटीहाना पंचायत के कोटशोल गांव स्थित हरिजन क्लब भवन में स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे छोटे छोटे बच्चों के बिच कॉपी एवं कलम का बितरण किया गया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 ओक्टुबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी कार्यक्रम स्वछता,एक पेड़ मां के नाम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती,गांधी जयंती ,लालबहादुर शास्त्री जयंती समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव, एससी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव बैठा,दीपांकर साव,गौरी शंकर महतो,प्रहल्लाद घोष,जगन्नाथ नायक,टुना नायक,तरुण बेरा आदि उपस्थित थे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...