प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से की। उक्त कार्यक्रम और पीएम के सम्बोधन का लाइव प्रसारण मुख्यालय स्थित कृषि भवन में देखा गया। लाइव देखने वालों में जनप्रतिनिधि, अफसर सहित भारी संख्या में जिले के किसान शामिल रहे। अंत में वैकसीनेशन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 16 पशुमित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू की गई पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन योजना का लाइव देखने के लिए मुख्यालय स्थित कृषि भवन, कालाकांकर के कृषि विज्ञान केंद्र सहित सभी विकास खंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि भवन में विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, डीएम शिव सहाय अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि बीएल प...