पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- वर्ष 2021 में जिले को सर्वाधिक राजस्व ड्यूटी देने वाली रजिस्ट्री के तौर पर नामित एमवी मौरी के खमीर फैक्ट्री प्रोजेक्ट की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए प्रधानमंत्री ने बहुराष्ट्रीय कंपनी के एमडी और यूपीसीडा के सीईओ से प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति को पूछा। माना जा रहा है कि पिछले पांच साल से चल रही प्रक्रिया में अब रफ्तार आएगी। उप्र शासन की निगरानी वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में पीलीभीत के भरापचपेड़ा में अमरिया और मझोला के मध्य उत्तराखंडसे सटे एरिया में प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी। तब इस जमीन को हस्तांतरण करने में जिले का सबसे बड़ा सौदा हुआ था। इंग्लैंड से संबंद्ध बहुराष्ट्रीय एमवी मौरी कंपनी को जो जगह दी गई थी। वहां करीब पांच करोड़ क...