देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। मूलत: बिहार प्रांत के निवासी व शहर के देवरिया खास स्थित देवरिया प्राइवेट आईटीआई के छात्र विकास कुमार ने पूरे देश में आईटीआई के फीटर ट्रेड से पहला स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सम्मानित किया। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के महेशपुर निवासी विकास ने आईटीआई फीटर ट्रेड से प्रशिक्षण के लिए शहर के देवरिया खास स्थित देवरिया निजी आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में विकास ने अपने ट्रेड में देश में पहला स्थान लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है। नई दिल्ली में शनिवार को विज्ञान भवन में देश स्तर पर सर्वाधिक अंक पाने वाले आईटीआई प्रशिक्षु छात्रों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था...