जहानाबाद, जनवरी 14 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन के विस्तृत जानकारी के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की। मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह उपस्थित रहीं। साथ ही भाजपा जिला प्रभारी सुबोध पासवान की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यशाला में विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने बताया कि पहले जो मनरेगा था या जवाहर रोजगार योजना के माध्यम से जो कम चलता था, उसमें काफ़ी भ्रष्टाचार था। भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अब नया बिल विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन सहायक साबित होगा। विपक्ष को राम के नाम पर भी मिर्ची लगती है...