कानपुर, मई 30 -- कानपुर। वैसे तो पीएम को हवाई मार्ग से आना है लेकिन मौसम की चेतावनी को देखते हुए सड़क मार्ग से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने की पुलिस की तैयारी पूरी है। शुक्रवार सुबह से ही सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा दिखाई दिया। जीटी रोड की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। वीआईपी रोड पर बैरिकेडिंग की गई। प्रधानमंत्री के रूट से जुड़ने वाले सभी कनेक्टिंग रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस कर्मी तैनात किए गए। इस दौरान इन रास्तों पर अघोषित बंदी भी रही। पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त करती रहीं। वहीं जुमा की नमाज को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी गश्त करते दिखे। जनसभा स्थल के आसपास भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सुबह से ही पुलिसकर्मी रूफटॉप ड्यूटी पर तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...