बिजनौर, जनवरी 13 -- नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा बिजनौर चंदन चौहान ने किया। समापन पर खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद चंदन चौहान ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्होंने रालोद नेता जयंत चौधरी की भी सराहना की। जिनके प्रयासों से क्षेत्र में खेल सुविधाओं और युवा कल्याण को मजबूती मिल रही है। खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए सांसद ने कहा हमारे युवा खिलाड़ी अनुशासित, मेहनती और प्रतिभाशाली हैं।...