लखनऊ, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक प्रदेशभर में 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा मनाया जाएगा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और स्वच्छता पखवाड़े को उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। खास तौर पर 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के साथ वार्डवार पूरी क्षमता से स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश...