मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा की ओर से जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया। भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे की टीम ने साथियों समेत रक्तदान शिविर में भाग लिया। वहीं 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पंचायत भवन में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व व न्यू इंडिया @2047 पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत सोमेंद्र तोमर और एमएलसी ऋषिपाल सिंह ने किया। इसमें प्रधानमंत्री के जीवनकाल की स्मृतियों को चित्रों के माध्यम से प्रकट किया गया। पंचायत भवन में प्रदर्शनी दो अक्तूबर तक चलेगी। जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर में मंत्री सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे। वहीं मंडलों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिसमें भाजपा नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ...