मेरठ, सितम्बर 13 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सांसद अरुण गोविल 17 सितंबर को विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। मंशा देवी मंदिर में यह आयोजन होगा। इसमें सांसद के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे। सांसद अरुण गोविल ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं राष्ट्रहित में सतत प्रयासों की सफलता के लिए 17 सितंबर को मंशा देवी में विशेष आयोजन होगा। भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत देश भर में विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के तौर पर प्रेरणा देगा। सांसद ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घा...