लखनऊ, दिसम्बर 23 -- 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की है। हरदोई रोड पर बसंतकुंज योजना में नव निर्मित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में वीवीआईपी समेत डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे के को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा अभियान (ऑपरेशन पहचान) चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के मार्गदर्शन में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 21 से 24 दिसंबर की रात तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 18 पुलिस उपाधीक्षक, 26 अपर पुलिस उपाध...