वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देशभर के विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए एक परीक्षा पास करनी होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा में सफल छात्रों में से चुनकर नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। यह ऑनलाइन परीक्षा 11 जनवरी तक शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर दी जा सकती है। इस बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र को जारी किया गया है। परीक्षा पे चर्चा के नौवें संस्करण की अनुमानित तिथि जनवरी या फरवरी महीने में बताई जा रही है। इससे पहले सभी जिलों को इसकी तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। पीपीसी-26 परीक्षा के लिए सभी बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।...